Nauni Kirapi Lyrics



(हिट मेरा दड़ुवा.... खुशी करण दान रे)
चल मेरे दोस्त खुशी से दान कर
(मतलब की दुनिया, दिलड़ू नी लाण रे)
दुनिया मतलबी है, दिल न लगाना
(हे रे नौनी किरपी)
ओ.लड़की .. किरपि तू भी सुनले।।।।।।।

(उन्दू जांदी किरपी सारी दुनिया हंसी रे)
जब भी नीचे गिरोगी सारी दुनिया हंसेगी
(पैंछी मंगैदे रूपमाया बल कैसी जिंदड़ी फंसी रे)
लीपापोती करके सुंदरता बढ़ाने की कोशिश करोगी तो सारी जिंदगी परेसान रहोगी।

(किरपि का नाक मा... सोनू मारी फूली रे,
उन्दू क नैगी बे सेमला
बांकी रोशनी फूली रे,
हे रे नौनी किरपी)
किरपि सुंदर है उसके नाक में सोने से मढ़ी हुए "फूली" है, और जब वह "सेमला" (ऐसा खेत या जमीन जहां धूप कम आती है) जाती है तो वहां भी बांका उजाला फ़ैल गया है।

(किरपि का हात मा
घिया भरी लोटा रे,
शांति चलणु बे किरपि
जमाना लगीग्या खोटा रे)
किरपि यदि हात में घी से भरा लोटा है तो आराम से चल क्योंकि ज़माने में खोट है, नुकसान होगा।

(किरपि का खूट्यों माँ चांदी भरी पैजी रे,
छुण-छुण क्यांकि बे छोकड़ी,
हात्यों बजीगे चूड़ी रे)...
ओ लड़की जब तेरे पैरों में चांदी की पाजेब पहना रखी है,
तो चुपके से हाथों की चूड़ी क्यों बजा रही है!






Sung by Gunjan Dangwal (गुंजन डंगवाल) and Yogesh Uniyal (योगेश उनियाल)

No comments:

Post a Comment

                    Kafal Pakko Lyrics काफल की एक कथा जो हमारे यहाँ प्रचलित है, जो मैंने बचपन में सुनी थी वो इस प्रकार है-- एक गांव ...