latest Garhwali and kumaon Song Lyrics, Uttarakhand Song Lyrics
Meri Bhagyani Lyrics
Male Singing
पूरव या पच्छिम ( पूर्व या पछिम में)
कै देश गाउँ होली (किस देश या गाँव में होगी)
अर कनै स्या दीखेली (और कैसे वो दिखेगी)
भग्यानी कन होली (भाग्यवान कैसी होगी)
कख होली कन होली मेरी भग्यानी
(कहां होगी, कैसी होगी, मेरी भाग्यवान)
अरे रैंदी भग्यानी पार डाण्डा का गौं
(अरे भागवान दूर पहाड़ के गाँव में रहती है)
अरे अंगुलियों माँ गणदी जो भेंट का दिन
(अरे जो अंगुलियों में मुलाक़ात के दिन गिनती है)
अरे रैंदी भग्यानी पार डाण्डा पार का गौं
(अरे भागवान दूर पहाड़ के गाँव में रहती है)
कब जौलू,हेरलू,मिललू, भेंटलु लगौलू मै तैं सांकीमा
(कब जा पहुंचूंगा, देखूंगा, मिलूंगा, गले और सीने से लगाऊंगा)
रात जुन्याळी जनि फूलो माँ की डाळी जनि मेरी भग्यानी हाँ
(चांदनी रात जैसी है, फूलो की डाली जैसी है मेरी...... हाँ)
शर्म्यली, नखर्याली, सुभौ की होली प्यारी मेरी भग्यानी हाँ
(शर्मीली, नखरीली और स्वभाव की प्यारी होगी मेरी भग्यानी हाँ )
Female Singing
ब्याळि आयी खबर ( कल खबर आयी)
सौंझड़या औंणु घर (मंगेतर/ साथी घर आ रहा है)
संग मी तैं सू लिजौलू (मुझे वो अपने साथ ले जाएगा)
सजी संवरी रोलु (सज संवर के रहूंगी)
रुठुलो सु मनौलू (रूठूँगी वो मनाएगा)
गळा मै अपड़ा लगौलू (गले मुझे अपने लगाएगा)
Male Singer
सोचि मन पड़्यु रयू (मन सोच में पड़ा रहा)
कखि ना मैं भूली गै हो (कहीं मुझे भूल तो नहीं गयी होगी)
संग हैंस्या खेल्या दिन कखि ना तू भूली गै हो
(साथ में हसने खेलने के दिन कहीं भूल तो नहीं गयी होगी)
Female Singer
ये ना नेह कनु, तुम्हारा बिना जियूं न मरूं
(ये मत सोचना कैसा प्रेम है ....... तुम्हारे बिना तो जीना मरना बेकार )
ये ना सोची बेहक न, फोटो सिरवाणा धर्युं मेरु
(ये मत सोचना की हक़ नहीं है, तुम्हारा फोटो मैंने तकिये के नीचे रखा है )
अंगुलियों माँ गणदू छौं भेंट को दिन
(अरे अंगुलियों में मुलाक़ात के दिन गिनती रही हूँ)
अरे हेरदु छौं बाटा डाण्डा पार का गौं
(अरे दूर पहाड़ी के गाँव का रास्ता देखती रही हूँ)
कब औलू,हेरलू,मिललू, भेंटलु, लगौलू मैं साकिना
(कब आयेगा, मिलेगा, भेंट करेगा और मुझे गले से लगायेगा)
मेरी तू हो गयी तेरा मै हो गया
मै बरखा तू बादल जैसा.
No comments:
Post a Comment